World Cup 2023 team india: टीम इंडिया(team india squad) के स्क्वाड का वनडे वर्ल्ड कप(one day world cup)के लिए ऐलान हो चुका है। ये ऐलान बीसीसीआई(bcci) ने नहीं बल्कि टीम इंडिया के मुख्य कोच राहुल द्रविड़(team india coach rahul dravid) ने किया है। राहुल द्रविड़ ने वनडे वर्ल्ड कप 2023(rahul india on world cup 2023) की टीम के बारे में एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने संकेत दिया है कि टीम मैनेजमेंट ने अपना मन बना लिया है कि ‘मेन इन ब्लू’(men in blue) के लिए कौन मेगा टूर्नामेंट खेलेगा। उन्होंने लगभग 17-18 खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट के लिए को शॉर्टलिस्ट किया है।