टीम इंडिया की बैटिंग (batting) के दौरान कप्तान रोहित शर्मा (captain Rohit Sharma) ने एक जबरदस्त छक्का मारा उनके इस शॉट से दर्शक दीर्घा में बैठी छोटी बच्ची घायल हो गई। बाद में रोहित ने बच्ची के चोट लगने पर चिंता जताई और बच्ची का हाल-चाल जाना। वहीं, बच्ची के चोट लगते ही 5 मिनट के लिए मैच रुका रहा।