PAKISAN vs ENGLAND Rawalpindi Test: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने रावलपिंडी टेस्ट (Rawalpindi test Match) के पहले ही दिन इंग्लैंड (England) के हाथों पाकिस्तानी गेंदबाजों (Pakistan Cricket Team) की कुटाई होने पर तीखी प्रतिक्रिया जारी की है। इंग्लिश टीम ने 17 साल बाद पाक सरजमीं पर टेस्ट मैच खेलने हुए उन्हें इतिहास का सबसे शर्मनाक पल दे दिया है। जहां पहले ही दिन 500 से ज्यादा रन बने, जिसमें 4 बल्लेबाजों के शतक भी शामिल थे। ब्रिटिश टीम ने 112 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा है। पाक टीम के इस प्रदर्शन के बाद शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने टीम के साथ ही अपने देश के क्रिकेट बोर्ड (PCB) को भी नसीहत दे डाली और देशवासियों से कहा कि वो क्रिकेट बोर्ड को चिट्ठी लिखें।