Women’s World Boxing Championships 2023: पूर्व विश्व चैम्पियन निकहत जरीन (Nikhat Zareen) ने बुधवार को क्वार्टर फाइनल में Thailand Boxer को 5-2 से हराकर विश्व चैंपियनशिप (World Boxing Championships) में भारत (India) का तीसरा पदक पक्का कर दिया। बाउट के बाद मीडिया से बात करते हुए निकहत (Nikhat Zareen) ने देश के लिए पदक हासिल करने पर खुशी जाहिर की और कहा कि उनकी नजरें गोल्ड पर टिकी हैं।