38 साल के मुरली विजय ने स्पोर्टस्टार (Sportstar) को बताया, ईमानदारी से कहूं तो मुझे जानबूझकर वीरेंद्र सहवाग जैसी आजादी (freedom) नहीं दी गई। सहवाग को अपनी जिंदगी में जो मिला वह मुझे नहीं। अगर मुझे उस तरह का समर्थन मिलता तो मैं भी कर नया करने की कोशिश कर सकता था।साल 2014 भारतीय टेस्ट क्रिकेट (test cricket)के लिए काफी कठिन था। भारत ने न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का दौरा किया था और सभी में हार झेली थी।