Live gt vs csk mid Innings: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 16वां सीजन की शुरुआत आज से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium Ahmedabad) में हो चुकी है। गुजरात टाइटन्स (gt) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। गुजरात टाइटंस (gt) पहला मुकाबला अपने घरेलू मैदान पर खेल रही है। csk के लिए Ruturaj Gaikwad ने धमाकेदार पारी खेली। Gujarat के Rashid Khan ने csk को दिए शुरुआती झटके। csk ने पहले बैटिंग करते हुए 178 रन बनाए। जवाब में Gujarat ने आसानी से जीत दर्ज की। Shubman Gill ने 63 रन बनाए।