गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Elections) में टीम इंडिया (team India) के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (star all rounder Ravindra Jadeja) की पत्नी रिवाबा जडेजा (Rivaba Jadeja) जामनगर नॉर्थ सीट (Jamnagar North Seat) से भारतीय जनता पार्टी (BJP)की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। वहीं रविंद्र जडेजा की बहन नयनाबा जडेजा (Nayanaba Jadeja) कांग्रेस पार्टी (Congress Party) की सदस्य हैं। उन्होंने रिवाबा जडेजा के खिलाफ प्रचार भी किया था।इसे लेकर कॉमेडियन कुणाल कामरा ने रविंद्र जडेजा पर तंज कसा है।