Ipl 2023 new players: आईपीएल (ipl 2023) में हर बार रोहित (rohit), विराट (Virat) और धोनी (Dhoni) जैसे दिग्गजों पर तो सबकी नजर रहती है, लेकिन इस बार आईपीएल (ipl) में कुछ ऐसे भी खिलाड़ी शामिल हुए हैं… जो पहली बार टूर्नामेंट(ipl tournament 2023) में खेलते हुए दिखाई देंगे. इन खिलाड़ियों का रिकॉर्ड देखकर विपक्षी टीम भौचक्का होने वाली हैं. आईपीएल(ipl new players) से पहले इन युवा खिलाड़ियों ने या तो डोमेस्टिक क्रिकेट(domestic cricket players) में या फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट(international cricket players) में धमाल मचा चुके हैं.