ट्विटर यूजर्स गौतम गंभीर के खिलाफ अनाप-शनाप कमेंट्स (comments) करने लगे। किसी ने लिखा कि ढोंगीपन की भी हद है, जबकि किसी ने गंभीर के बयान को बहुत ही बेहूदा करार दिया। कुछ लोगों ने बहुत ही भद्दे कमेंट्स किए।ऐसे कमेंट्स करने वालों की दलील थी कि दो दिन पहले गौतम गंभीर ने ही कहा था कि सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली के बीच तुलना करना जायज नहीं है, क्योंकि दोनों अलग-अलग युग के खिलाड़ी हैं।