वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित….चाइना मैन कुलदीप यादव की वापसी, कप्तान रोहित शर्मा भी फिट
भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेली जाने वाली 3 मैचों की वनडे और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज के लिए बहुत ही जल्द टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. वेस्टइंडीज सीरीज के लिए टीम में चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव की वापसी हुई है. वहीं, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने साउथ अफ्रीका दौरे पर मिली हार को लेकर बड़ा बयान दिया है. शमी का ऐसा मानना है कि सीरीज में हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही. यही कारण रहा कि हमें हार का सामना करना पड़ा. उधर, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऋषभ पंत, केएल राहुल और मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में प्रमोट कर सकता है. जबकि, टेस्ट टीम में अपने खराब फॉर्म से जूझ रहे टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे पर सैलरी कटने का खतरा मंडराने लगा है.