Indian team going to pakistan : एशिया कप (Asia Cup 2023) का आयोजन (Venue) पाकिस्तान (Pakistan) में होना है, लेकिन बीसीसीआई (BCCI) अपनी टीम को वहां नहीं भेजेगा। ताजा रिपोर्ट के अनुसार एशिया कप २०२३ (Asia Cup 2023) को पाकिस्तान(pakistan) ही होस्ट करेगा, लेकिन भारत के जो मैच होंगे (India Schedule) वो बाहर होंगे। इसके लिए कई विकल्प तलाशे जा रहे हैं। फाइनल से पहले भारत और पाकिस्तान के बीच (India vs Pakistan) 2 मैच संभव है।