Tej Pratap Yadav and Aishwarya Marriage and Divorce: बिहार (Bihar) की राजनीति में अहम जगह रखने वाली लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की फैमिली, अक्सर सुर्खियों में रहती है। कभी अच्छी तो कभी बुरी वजहों से लालू यादव (Lalu Yadav) के दोनों लाल तेजस्वी (Tejashwi Yadav) और तेज प्रताप (Tej Pratap) खबरों में छाए रहते हैं। इन दिनों तेज प्रताप की अपने भाई से अनबन चल रही है। कुछ समय पहले जेडीयू नेता (JDU Leader) चंद्रिका राय (Chandrika Rai) की बेटी ऐश्वर्या (Aishwarya) के साथ उनकी शाही शादी और फिर चंद महीनों में ही झगड़े और तलाक (Divorce) के मुकदमे ने लालू-राबड़ी की जमकर फजीहत कराई थी। आखिर क्यों और कैसे बिगड़ा तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) और ऐश्वर्या का रिश्ता, जानते हैं जनसत्ता की इस खास रिपोर्ट में…