maa laxmi ko prasan karne ke upay: वैदिक ज्योतिष(astrology) में मां लक्ष्मी(maa laxmi) को धन की देवी माना गया है। इसलिए रोज अपने- अपने तरीके से मां लक्ष्मी(maa laxmi) को प्रसन्न करते हैं। मान्यता है जिन लोगों पर मां लक्ष्मी(maa laxmi) की कृपा रहती है। उन लोगों की आर्थिक स्थिति हमेशा अच्छी रहती हैं। साथ ही वह जीवन में सभी सुख- सुविधाओं को प्राप्त करते हैं।