Full Story of Chhath Explained: हर साल छठ पूजा के वक्त, दिल्ली से बिहार जाने वाली ट्रेनें सिर्फ यात्रियों से नहीं, भावनाओं से भी भर जाती हैं। सैकड़ों मजदूर, छोटे कामगार, पढ़े-लिखे नौजवान सब एक ही ख्वाहिश लेकर निकलते हैं, छठ तो बिहार में अपने घर जाकर ही मनाएंगे बिहार और आसपास के लोगों के लिए छठ सिर्फ एक त्योहार नहीं बल्कि एक महापर्व है और ये चार दिन तक चलने वाला त्योहार प्रकृति की पूजा, स्वच्छता, नदी-तालाब जैसे जलस्रोतों के सम्मान और ऋतु परिवर्तन से जुड़ा हुआ है।
