Yes Bank में फंसा है पैसा, जानें अब क्या करें कस्टमर्स?
भारतीय शेयर बाजारों में आज जबरदस्त हाहाकार मचा हुआ है। कोरोना पर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के बयान और घरेलू स्तर पर यस बैंक और SBI में तगड़ी गिरावट ने भारतीय बाजार धराशायी हो गए। इस दौरान यस बैंक का शेयर महज एक मिनट में 82 पर्सेंट टूट गया।