दरअसल, देश में कोरोना मामलों की बढ़ती संख्या देखकर कंपनियां अपने Employyes को ऑफिस बुलाने का रिस्क नहीं उठाना चाहती हैं। ऐसे में ‘Work From Home’ का ये सिलसिला लम्बा खिंच सकता है। इसलिए कई कंपनियां अब इस वर्क कल्चर को ही Adopt करना चाहती हैं। इसके लिए उन्हें कुछ बदलाव करने पड़ेंगे, जिसका सीधा असर कर्मचारियों पर पड़ेगा।