Naba Kishore Das Death: ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री नब दास पर रविवार यानी 29 जनवरी को उनकी सुरक्षा में तैनात एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर यानी ASI ने ही हमला कर दिया… एएसआई ने ओडिशा सरकार के मंत्री नब दास को सीने में गोली मार दी… नब दास को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है…जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में कौन नब किशोर दास और इंस्पेक्टर ने क्यों चलाई गोली…