Amritpal singh arrested: अमृतपाल (amrit pal singh) पुलिस से बचने के लिए हर तरकीब अपना रहा है. पुलिस(punjab police) उसे हर साल में पकड़ना चाहती है. पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड(punjab ,delhi,haryana,uttrakhand) के बाद अब नेपाल(nepal) में उसकी तलाश शुरू की गई. 20 मार्च को हरियाणा(haryana) के बाद अमृतपाल(amritpal singh) आगे कहां गया, इसको लेकर कोई पुख्ता सुराग पंजाब पुलिस(punjab police) के हाथ नहीं लगा है.