Budget 2023 Highlights:
केंद्रीय बजट (Union Budget) की सात प्राथमिकताओं में से ‘हरित विकास’ पर विस्तार से बताते हुए, निर्मला सीतारमण ने कहा कि ‘पुराने प्रदूषणकारी वाहनों’ (Old Polluting Vehicles) के बजाय ‘पुराने राजनीतिक की जगह…’, (Old Political) इसने सांसदों को फूट में छोड़ दिया क्योंकि यह कांग्रेस पार्टी पर एक ताने के रूप में सामने आया. लेकिन इस वीडियो में हमने संसद में ऐसे भाषणों सुना अपने आप में मज़ाकिया बन गए. Rahul Gandhi के प्रधानमंत्री Modi को गले लगाने से लेकर लालू प्रसाद यादव के english बोलने, Bhagwant Man-Kejriwal की अर्ज़ियां, इसमें हैं संसद के वो यादगार पल…