इस साल का पहला सूर्य ग्रहण (Surya Grahan) कल लगा था… जो शाम के 6 बजकर 41 मिनट तक था….. इस सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) को कई विद्वान और पंडित बेहद खास मान रहे हैं….. ज्योतिर्विद कमल नंदलाल के अनुसार ग्रहण का मतलब किसी चीज को कलंकित करना होता है…. अगर ग्रहण संसार के मूल ऊर्जा स्रोत यानी सूर्य को लग जाए तो इससे अनिष्ट होना निश्चित होता है…… ऐसे में आज हम आपको दुनिया के प्रसिद्ध ग्रहण के बारे में बताने जा रहे हैं…. जो दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में लगा चुका है और उसका प्रभाव भी पड़ा है….