KBC 13 में हुआ ‘शोले’ का री-यूनियन, फिल्म ने कैसे रचा था इतिहास, देखिए पांच कहानियां | Sholey Reunion
एवरग्रीन फिल्म ‘शोले’ को रिलीज हुए 46 साल पूरे होने वाले हैं… इसका जश्न केबीसी पर मनाया गया है….शो में हेमा मालिनी और शोले फिल्म के डायरेक्टर रमेश सिप्पी दिखाई देंगे…..और शोले की इस रीयूनियन में फिल्म के ढेरों किस्से बाहर आएंगे… शो से एक प्रोमो में अमिताभ बच्चन बताते हैं कि शोले फिल्म में एक सीन है जिसे शूट करने में 3 साल लग गए.. यानी फिल्म के कई किस्से निकलकर सामने आएंगे….चलिए हम भी आपको शोले की वो कहानियां दिखाते हैं जो फिल्म के जितनी ही दिलचस्प हैं…