Jaya Bachchan के समर्थन में Shiv Sena, ड्रग्स वाले बयान पर Ravi Kishan – Kangana Ranaut पर कसा तंज
Bollywood Drugs: शिवसेना (Shiv Sena) ने अपने मुखपत्र सामना में जया बच्चन (Jaya Bachchan) की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपनी पीड़ा व्यक्त की साथ ही कहा कि जया बच्चन सच बोलने और बेबाकी के लिए मशहूर हैं। साथ ही उसने ड्रग्स वाले बयान पर Ravi Kishan और Kangana Ranaut पर तंज कसा है।