पठान को 7700 स्क्रीन पर रिलीज किया गया है। शाहरुख की बड़े पर्दे पर वापसी, बेशर्म रंग (Besharam Rang Song Controversy) गाना, दीपिका (Deepika Padukone) की बिकिनी और न जाने किन किन चीजों को लेकर इस फिल्म का बज़्ज़ तो पहले ही बन गया था। और शाह रुख-दीपिका की फिल्म पठान की एडवांस बुकिंग (Pathaan Advance Booking) भी अब तक रिकॉर्ड तोड़ हुई है।