Mahakal Temple Ujjain: श्रावण के दूसरे सोमवार पर आज सुबह 5 बजे से बाबा महाकाल के दर्शन और आशीर्वाद लेने पहुंचे। आज केवल अग्रिम बुकिंग के आधार पर ही भक्तों को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है, जो दोपहर एक बजे तक जारी रहेगा। इसके बाद शाम 7 बजे से 9 बजे तक भक्त महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। भीड़ की वजह से आज 250 रुपये की शीघ्र दर्शन टिकट तथा सामान्य प्रोटोकॉल की सुविधा बंद रखी गई है।