दुर्घटना की जानकारी मिलने पर झाल्लर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंकर दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया। पुलिस फिलहाल घटना की जांच कर रही है। बैतूल के एसपी सिमला प्रसाद ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया था। एसपी प्रसाद ने कहा कि शवों की शिनाख्त की जा रही है जिसके बाद उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।