Jamaluddin Khan: राजस्थान में जोधपुर(jodhpur rajasthan) से करीब 75 किलोमीटर दूर एक दुर्गा मंदिर(durga mandir) का पुजारी मुस्लिम परिवार है। बताया जाता है कि ये परिवार 13 पीढ़ियों से मंदिर की सेवा कर रहा है। जमालुद्दीन खान(jamaluddin khan) के परिवार के सदस्य ना सिर्फ भोपालगढ़ के दुर्गा मंदिर(bhopalgarh durga mandir) के पुजारी हैं, बल्कि मंदिर की देखभाल का जिम्मा भी उन्हीं पर है।
वे गांव वालों के घरों में हवन और पूजा भी करते हैं