Farmers Protest At Jantar Mantar: एक तरफ संसद का मॉनसून सत्र (Monsoon Session) चल रहा है तो दूसरी तरफ आंदोलनकारी किसान (Kisan Protest) भी अपनी संसद लगा रहे हैं। आज जंतर मंतर पर राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने ने यहां तक कहा है कि किसान सांसद (Kisan Sansad) की तरफ भी कूच करेंगे। पुलिस चाहे तो उन्हे गिरफ्तार कर सकती है।