राहुल गांधी(rahul gandhi) ने एक बार फिर बीजेपी(bjp) और आरएसएस(rss) पर निशाना साधा है। लंदन(london) स्थित थिंक टैंक चैथम हाउस में उन्होंने कहा कि भारत में डेमोक्रेटिक कॉम्पटिशन(democratic competition) का तरीका पूरी तरह से बदल गया है। इसका कारण RSS नामक एक संगठन है। यह एक कट्टरपंथी और फासीवादी संगठन है, जिसने भारत की लगभग सभी संस्थाओं पर कब्जा कर लिया है।