पंजाब: लुधियाना में AAP नेता राघव चड्ढा (RaghavChaddha) ने पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप घोटाले के खिलाफ भूख हड़ताल कर रहे AAP कार्यकर्ताओं से मुलाकात की।उन्होंने कहा, ” इस घोटाले में 2 लाख दलित बच्चों के रोल नंबर नहीं जारी किए गए हैं क्योंकि उनकी स्कॉलरशिप का पैसा पंजाब सरकार खा गई।” ये सरकार बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।#AAP #RaghavChadda #ScholarshipScam