Amritpal Singh Punjab Police: पंजाब पुलिस(punjab police) ने अमृतपाल सिंह(amritpal singh) की जो तस्वीरें जारी की हैं उनमें वो काफी यंग दिखाई दे रहा है.पंजाब(punjab) में खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह(khalistan supporters amritpal singh) के खिलाफ पिछले चार दिनों से पुलिस का एक्शन(police action) चल रहा है. इस बीच अमृतपाल सिंह(amritpal singh) से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह टोल प्लाजा(toll plaza) पर कार की अगली सीट पर भागते हुए दिखाई दे रहा है.