Patna में अवैध निर्माण पर चला Bulldozer तो फूटा लोगों का गुस्सा,पथराव में SP समेत कई पुलिस वाले घायल
Produced by arushisrivastava
Patna में अवैध निर्माण पर बुलडोजर एक्शन से बवाल खड़ा हो गया. राजधानी के राजीव नगर इलाके में पुलिस और स्थानीय लोगों के बीच झड़प हो गई. लोगों ने जमकर पत्थरबाजी की, जिन्हें खदेड़ने के लिए पुलिस ने भी बल का प्रयोग किया. इस पत्थरबाजी के दौरान Patna City SP Ambrish Rahul को भी चोटें आई हैं.