Jammu Kashmir के Poonch में POJK विस्थापित सेवा समिति ने एक Calendar Launch किया है जिसमें मंदिर और गुरूदारों जैसे धार्मिक स्थलों को प्रदर्शित किया गया है। इसके द्वारा भारत सरकार से ये माँग भी की गयी है कि पाक अधिकृत कश्मीर में मौजूद इन धार्मिक स्थलों को जीर्णोद्धार किया जाये.