जम्मू कश्मीर(jammu kashmir) की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती(mehbooba mufti )ने एक मंदिर में शिवलिंग(shivling) पर जल चढ़ाया है। महबूबा मुफ्ती(mehbooba mufti )पूंछ जिले की दौरे पर थीं और उन्होंने नवग्रह मंदिर में पूजा अर्चना की। मुफ्ती दो दिवसीय पूंछ जिले के दौरे पर हैं। मंदिर में अपने दौरे के दौरान उन्होंने मंदिर के हर हिस्से को देखा और वहां यशपाल शर्मा (yashpal sharma) की प्रतिमा पर फूल चढ़ाएं।