पूर्वांचल की सियासी बिसातः अबकी बार सबसे दिलचस्प है मुकाबला, जानिए अतीत से वर्तमान तक की कहानी
Lok Sabha Election 2019 (लोकसभा चुनाव 2019): 1951 से अब तक सिर्फ दो बार ऐसा हुआ है जब पूर्वांचल ने जिसका साथ दिया उसकी सरकार न बनी हो। यूपी से आए 9 में 6 प्रधानमंत्री इसी अंचल से हैं। अबकी बार यहां सबसे दिलचस्प मुकाबला है।