लालू ने शादी के एक साल बाद पहली बार देखी थी राबड़ी की सूरत, सबसे पहले कहा- मैं बड़े आंदोलन का नेता हूं…
लालू के लंबे राजनीतिक जीवन पर जल्द ही एक किताब जनता के सामने आने वाली है.लालू की इस ऑटोबायोग्राफी को नाम दिया गया है From Gopalganj to Raisina..जिसमें उन्होंने बताया है कि शादी के एक साल बाद लालू ने राबड़ी को देखा था.