Maharashtra Crisis : डिप्टी स्पीकर के नोटिस पर बागी विधायकों को मिला वक्त, SC ने कहा- सुरक्षा दें
Supreme court on Maharashtra politic Crisis : सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को एकनाथ शिंदे (eknath shinde) की याचिका पर सुनवाई हुई… याचिका में बागी विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने और डिप्टी स्पीकर नरहरि जरवाल की भूमिका पर सवाल उठाए गए थे… अदालत ने शिंदे गुट, महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना की दलीलें सुनीं… इसके बाद कोर्ट ने विधायकों को अयोग्य ठहराने वाले डिप्टी स्पीकर के नोटिस पर जवाब देने के लिए 11 जुलाई तक का वक्त तय किया…. अगली सुनवाई भी इसी दिन होगी… यह शिंदे गुट के लिए राहतभरा रहा..