Kim Jong Un कोमा में, अब बहन Kim Yo Jong संभालेगी कमान
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong Un) एक बार फिर चर्चा में हैं….. इस बार वह किसी मिसाइल की वजह से नहीं बल्कि अपने सेहत को लेकर चर्चा में है….. मीडिया में दावा किया जा रहा है कि वह इन दिनों कोमा में हैं…. लेकिन इसकी अभी तक कोई अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई है…..इंटरनेशनल मीडिया में इस बात की चर्चा इन दिनों तेज हो गई है कि…….. देश की कमान उनकी बहन किम यो जोंग (Kim Yo-jong) के हाथों में सौंपी जा सकती है…… यदि ऐसा होता है तो यह पहला मौका जब जोंग दुनिया की पहली महिला तानाशाह होंगी…… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या सच में किम जोंग उन कोमा में है…..