काफी लंबे अरसे से भारत और चीन(india & china) के रिश्ते भले ही अच्छे ना रहे हों लेकिन चीनी नागरिकों के बीच मोदी(modi) काफी पॉपुलर(popular) हैं। यह बात बताई है The Diplomat नाम की मैग्ज़ीन(magazine) के ऑथर मू चुनशान ने। चुनशान ने बताया है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन(indian prime minister narendra modi) में इतने लोकप्रिय हैं कि चीनियों ने उन्हें निकनेम तक दे डाला है। चीनियों ने उन्हें ‘मोदी लाओक्सियन’ (modi laoxian)निकनेम दिया है, जिसका मतलब है- ‘मोदी अमर हैं’।