यह घटना सोमवार को उस समय हुई जब फ्लाइट UK 256 अबू धाबी से मुंबई जा रही थी। रिपोर्ट के अनुसार महिला (Paola Perruccio) ने इकॉनोमी क्लास (Economy class) में होने के बावजूद बिजनेस क्लास (business class) की सीट पर बैठने का प्रयास किया और इस पर आपत्ति जताने पर केबिन क्रू के सदस्यों पर हमला किया।