फुटबॉल क्लब अल-नासर के साथ लगभग 1800 करोड़ रुपये के डील के बाद पुर्तगाल के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो पिछले हफ्ते ही पहुंच चुके हैं सऊदी अरब। अब जब बात दुनिया के बेस्ट फुटबॉलर की हो तो जाहिर सी बात है कि उनके रहने का इंतजाम भी खास ही होगा। इस 5 स्टार होटल में क्रिस्टियानो रोनाल्डो के लिए भारत, चीन, जापान और मिडिल ईस्ट के कुछ जायकेदार व्यंजनों की व्यवस्था होगी।