India Pakistan Conflict: पिछले महीने भारत और पाकिस्तान के बीच जो चार दिन तक टकराव (India Pakistan Tension) चला (7 से 10 मई), उसमें भारत ने जितने इलाकों पर हमला किया, वो पहले जितना बताया गया था उससे कहीं ज़्यादा था। अब एक पाकिस्तानी सरकारी दस्तावेज़ से पता चला है कि भारतीय ड्रोन हमलों ने पेशावर से लेकर हैदराबाद तक पाकिस्तान के कई हिस्सों को निशाना बनाया।