IND vs AUS 3rd ODI MATCH : India बनाम Australia वनडे सीरीज(india vs australia one day series) का निर्णायक मुकाबला (IND vs AUS 3rd ODI) बुधवार को चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा। सीरीज 1-1 से बराबर है, जो तीसरा मैच जीतेगा सीरीज उसके नाम होगी। तीसरा मैच खेलने के लिए Team India कप्तान Rohit Sharma के साथ Chennai पहुंच चुकी है।