भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) के दौरान दिए भाषण को लेकर दिल्ली पुलिस(delhi police) ने जो नोटिस जारी किया था, राहुल गांधी(rahul gandhi) ने उसका प्रारंभिक जवाब दिया है. इसी बीच बजट सत्र(budget session) के दूसरे चरण में इमरान प्रतापगढ़ी(imran pratapgarhi) ने दिल्ली पुलिस(delhi police) को खरी खोटी सुनाई है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी(rahul gandhi) कोई डरना वाले शख्स नहीं है.