मंत्री स्वाति सिंह की सरोजनी नगर सीट पर पति दयाशंकर ने भी ठोका दावा, पार्टी किसको देगी टिकट?
Sarojini Nagar assembly seat: योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह लखनऊ की सरोजनीनगर विधानसभा सीट पर 2017 से ही बीजेपी विधायक हैं….और इसी सीट से फिर से उन्होंने दावेदारी ठोकी है….लेकिन सरोजनीनगर विधानसभा सीट से ही उनके और बीजेपी की राज्य इकाई में उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने भी दावा ठोक दिया है….मामला दिलचस्प है एक ही सीट से टिकट के लिए दोनों पति पति मैदान में हैं.