उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनावों की सरगर्मी के बीच शह और मात का खेल लगातार चल रहा है….बिना प्रचार के करहल विधानसभा सीट से जीत का दावा ठोक रहे अखिलेश यादव के लिए बीजेपी चुनौती पैदा कर दी है….बीजेपी ने करहल में अखिलेश के मुकाबले केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को टिकट दिया है….करहल मैनपुरी जिले में है ये वो इलाका जिससे बघेल का पुराना रिश्ता है….बघेल ने राजनीति की शुरुआत सपा के साथ की थी…वो मुलायम सिंह का जिम्मा भी संभाल चुके हैं