Tamil Nadu Rains: तमिलनाडु में भारी बारिश की चेतावनी जारी, चक्रवाती तूफान आने की भी आशंका
Tamilnadu Rains: चेन्नई समेत तमिलनाडु के उत्तरी जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश के बीच अब राज्य पर चक्रवात तूफान का खतरा मंडराने लगा है। दरअसल बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पूर्व में लो प्रेशर बना हुआ है जो कि अगले 24 घंटों में डिप्रेशन में बदल सकता है। इसके उत्तर की ओर पहुंचते ही सेंट्रल तमिलनाडु समेत तटीय जिलों और दक्षिण आंध्र के तटीय इलाकों में भारी बारिश और तेज हवाएं चल सकती हैं। आज सुबह से रामेश्वरम में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तर पूर्वी मॉनसून की वजह से 14 नवंबर तक भारी बारिश हो सकती है।