चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में घमासान, आप और बीजेपी के पार्षदों ने तू- तू, मैं-मैं, मार्शल ने जबरन निकाला बाहर
चंडीगढ़ म्युनिसिपल कारपोरेशन के बैठक के दौरान भाजपा पार्षद हरप्रीत कौर बावला और आम आदमी पार्टी की पार्षद प्रेमलता के बीच जमकर हुआ तू-तू मैं-मैं, बाद में मार्शल बुलाने पड़े।