Rahul Gandhi Disqualified: राहुल गांधी(rahul gandhi) की संसद सदस्यता रद्द कर दी गई है… मोदी सरनेम मानहानि मामले(modi surname controversy) में… सूरत की सेशन कोर्ट(surat court ) ने 2 साल की सजा सुनाई थी…जिसके बाद लोकसभा(lok sabha) सचिवालय ने… राहुल की सदस्यता खत्म करने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है… 2 साल या उससे ज्यादा की सजा होने के बाद सांसद या विधायक की सदस्यता रद्द हो जाती है.. मजेदार बात ये है कि साल 2013 में राहुल गांधी(rahul gandhi) ने इस कानून का समर्थन किया था… तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या है वह कानून और… अब राहुल गांधी के पास क्या है ऑप्शन