दावत- ए- इस्लामी संगठन से जुड़ रहे Udaipur Killing के आरोपियों के तार, जानें क्या है कनेक्शन
राजस्थान के उदयपुर (Udaipur Killing) में टेलर कन्हैयालाल (Kanhaiya Lal) की निर्मम हत्या से पूरा देश सन्न और गुस्से में है…हत्या करने वाले आरोपी मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद (Mohd Riaz Attari and Ghaus Mohd) को लेकर बड़े खुलासे हो रहे हैं… इन दोनों ही हत्यारों के संबंध 'दावत-ए-इस्लामी' संगठन से बताए जा रहे हैं… फिलहाल ये दोनों हत्यारे पुलिस के हिरासत में हैं…