Corona Update: भारत में सितंबर में आयेगा कोरोना का पीक?
भारत में इन कोरोना वायरस संक्रमण का मामला काफी तेजी से बढ़ रहा है…. इन दिनों कोरोना संक्रमितों (Corona Cases) की संख्या बढ़कर 30 लाख पार कर चुका है….. हालांकि राहत की बात ये है कि यहां रिकवरी रेट (Recovery Rate) काफी अच्छी है…. 30 लाख लोगों में से 22.80 लाख लोग कोरोना से ठीक होकर अपने घर वापस भी लौट चुके हैं…… वहीं मॉर्टलिटी रेट गिरकर 1.9% तक आ गया है…. लेकिन इसके बावजूद भारत में कोरोना पीक (Corona Peak)) पर आने की बात को लेकर अभी भी बहस चल रही हैं…… कुछ वैज्ञानिकों का मनना है कि भारत में कोरोना पीक पर है…. जबकि कुछ का मत है कि अभी पीक पर आना बाकि है….. तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में क्या भारत में कोरोना अपने पीक पर है….. या फिर अभी आना बाकि है.,……